टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बिहार में पुल गिरने, बहने और धंसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है . कुछ दिन पहले भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाली अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल गिरने और पूर्णिया के बायसी में ढलाई होने के बाद पानी में पुल बह जाने के बाद अब किशनगंज में निर्माणाधीन एनएच-327 ई फोरलेन के बीच मेंची नदी पर बना पुल धंस गया है.
बहादुरगंज से ठाकुरगंज के बीच गौरी गांव के पास मेंची नदी पर बने छह स्पेन वाले पुल का एक स्पेन धंस गया है. नव निर्मित पुल का एक स्पेन धंसने की खबर पर निर्माण कंपनी सहित एनएचएआई के अधिकारियों में हड़कंप मच गया .अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं. पुल का निर्माण का काम पूरा हो चुका है . हालांकि, आम लोगो के लिए यह चालू नहीं किया गया था . इससे पहले भी यह पुल धंस गया .
बन रहा 94 किलोमीटर फोरलेन सड़क
अररिया से गलगलिया के बीच 94 किलोमीटर फोरलेन सड़क का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी के द्वारा किया जा रहा है. इस फोरलेन सड़क का निर्माण 2132 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. पुल का स्पेन धंसने के बाद लोग निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं.