रांची(RANCHI): झारखंड में ATS की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.संगठित गिरोह के अपराधियों की लिस्ट तैयार कर कार्रवाई करने में जुटी है.हर दिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है.इसकी मोनेटरिंग पुलिस मुख्यालय से की जा रही है.इसी कड़ी में एक अपराधी रणवीजय सिंह को ATS और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए लालपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी धनबाद और रांची में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.लव’कुश शर्मा गैंग के सदस्य बिट्टू खान की हत्या में भी शामिल था.इससे पूछताछ में कई जानकारी ATS को मिलेगी. गिरफ्तार अपराधी के पास से चार मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
लवकुश शर्मा गैंग के सदस्य बिट्टू खान की हत्या मोरहबादी के एदलहातू में अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. छः जून को बिट्टू एक दुकान पर खड़ा था तभी बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुन गोली मारी थी जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई थी.इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.लेकिन रणवीजय सिंह पुलिस के पहुँच से लगातार बच रहा था. आखिर अब ATS और रांची पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रणवीजय को गिरफतार कर जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार अपराधी रांची के अलावा धनबाद में सक्रिय था.कारोबारियों से लेवी वसूलने का काम भी जोर शोर से चल रहा था. धनबाद शहर,बरवअड्डा,नगड़ी और बरियातू थाना में मामला दर्ज है.ATS आस पास के थाना और जिलों से और जानकारी जुटाने में लगी है.ATS अपराधियों के आर्थिक तंत्र को पूरी तरह से तबाह करने में जुटी है. अगर अपराधियों के आर्थिक तंत्र पर पूरी तरह से रोक पुलिस लगा देती है तो खुद अपराध पर लगाम लग जाएगा.