सहेबजंग (SAHEBGANJ) : संथाल परगना प्रमंडल में एक और हवाई अड्डा निर्माण की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. साहिबगंज जिला के बोरियो प्रखंड के पहाड़पुर में प्रस्तावित हवाई अड्डा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के राज्य निदेशक अखिलेश कुमार सिन्हा और नागर विमानन के राज्य सचिव कैप्टन एसपी सिन्हा समेत 5 सदस्य टीम ने बुधवार को भूमि सर्वेक्षण किया. टीम द्वारा फिजीबिलिटी स्टडी यानी संभाव्यता का अध्ययन किया गया. टीम की रिपोर्ट पर ही यहां एयरपोर्ट का निर्माण निर्भर करेगा.
प्रस्तावित जमीन का जायजा
टीम में शामिल पदाधिकारियों ने वहां पर प्रस्तावित जमीन को देखा. बाद में पहाड़पुर गांव से होते हुए जबरदाहा पहाड़ पर पहुंचे. वहां से जमीन की लंबाई और चौड़ाई को मापा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम जमीन की लंबाई और चौड़ाई को देखकर संतुष्ट हुई. डीसी रामनिवास यादव ने बताया की एयरपोर्ट बनाने के लिए यहां एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम ने फिजियोग्राफी, फीजिबिलिटी, रिलीफ फीचर समेत अन्य चीजों का सर्वेक्षण किया है. बोरियो प्रखंड के जबरदहा, तेतरिया आसनबनी, खैरासोल, सिमलजोड़ी तथा पहाड़पुर मौजा के करीब 300 एकड़ जमीन चाहिए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से 500 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम की बैठक
डीसी ने कहा कि चिन्हित 300 एकड़ जमीन में 100 एकड़ जमीन रैयती है. बाकी 200 एकड़ जमीन वन भूमि है. चिन्हित जमीन की लंबाई 3120 मीटर और चौड़ाई 427 मीटर है. कल देर शाम जिला प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम की बैठक भी हुई. बैठक में हवाई अड्डा निर्माण के दौरान काटे गए पेड़ से दस गुना पेड़ लगाए जाने का निर्णय लिया. टीम ने हवाई अड्डा निर्माण के दौरान विस्थापित होने वाले गावों की जानकारी ली. उधर हवाई अड्डा के निर्माण से रोजगार सृजन होने के साथ ही लोगों को हवाई यात्रा करने में सुविधा होगी. इस मौके पर एडीसी विनय कुमार मिश्र, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीपीओ राजेन्द्र दुबे, बीडीओ सह सीओ टुडू दिलीप, थाना प्रभारी जगरनाथ पान, राजस्व उप निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, अंचल के प्रधान सहायक सज्जन ठाकुर, अमीन मोतीलाल हेम्ब्रम, तौसीफ आलम, मुकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट: पचंम झा, दुमका