धनबाद(DHANBAD): कोयलाकर्मियों के बोनस की घोषणा से कोल इंडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव की तो बल्ले बल्ले होने ही वाली है, झारखंड के बैंकों में भी भारी धन वर्षा होगी.बाजार भी बम बम करेंगे.
कोल इंडिया के कर्मियों को 85000 बोनस देने पर बनी सहमति
एक अनुमान के अनुसार झारखंड के बैंकों में लगभग 700 करोड रुपए आएंगे. यह तो सिर्फ कोल इंडिया के बोनस की राशि होगी. इसके अलावा झारखंड में संचालित अन्य संस्थाओं के कर्मियों को भी बोनस की राशि बैंकों के जरिए ही मिलेगी. अक्टूबर महीना झारखंड के बैंकों के लिए लक्ष्मी वर्षा का महीना होगा.कोल इंडिया के कर्मियों को 85000 बोनस देने पर सहमति बनी है. यह सहमति रविवार को दिल्ली में हुई बैठक में बनी. कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों में लगभग 2.27 लाख कर्मी है और अगर सिंगरेनी कोलियरी कंपनी लिमिटेड को मिला दिया जाए तो लगभग ढाई लाख कर्मी हो जायेंगे. जिन्हें बोनस का सीधे-सीधे लाभ मिलेगा.
झारखंड में कोयला कर्मियों की संख्या सबसे अधिक
पिछले साल बोनस के मद में 76500 का भुगतान हुआ था. आंकड़े के मुताबिक समूचे कोल इंडिया में 1900 करोड रुपए का भुगतान होगा. जिसमें धनबाद की भारत को किंग को लिमिटेड की हिस्सेदारी 300 करोड रुपए की होगी. बोनस का भुगतान गैर अधिकारी कैडर के कर्मियों को होता है. झारखंड में कोयला कर्मियों की संख्या सबसे अधिक है. कोल इंडिया के तीन अनुषंगी इकाइयां बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआईएल तो यहां है ही. साथ ही ई सी एल की तीन बड़ी इकाइयां झारखंड में है. राजमहल ,मुगमा और चित्रा इसमें शामिल हैं. कुल मिलाकर 75000 से अधिक कोयलाकर्मी झारखंड में कार्यरत हैं.
21 अक्टूबर के पहले होगा भुगतान
रविवार को बोनस की बैठक नरम और गर्म माहौल में शुरू हुई. मजदूर संगठनों ने 1,20,000 से मांग शुरू की. घंटो जीच बनी रही लेकिन अंत में 85 000 देने पर समझौता हुआ. यह राशि 21 अक्टूबर के पहले भुगतान कर देना है .मतलब 21 अक्टूबर के पहले बैंकों में राशि पहुंच जाएगी.इसके साथ ही अब बाजार भी कोयला कर्मियों को मिल रहे बोनस राशि का भरपूर फायदा उठाने का प्रयास करेगा. तैयारी तेज होगी और कारोबारी अब अधिक मात्रा में पूंजी निवेश करेंगे .
कोयला वेतन समझौता 11 को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई
इधर, कोयला वेतन समझौता 11 को लेकर जिच अभी बनी हुई है .जबलपुर हाईकोर्ट में आज इसकी सुनवाई है. अगर निर्णय सकारात्मक आया तो ठीक है ,नहीं तो औद्योगिक संबंध बिगड़ सकते हैं. जबलपुर हाईकोर्ट ने वेतन समझौता 11 को पहले खारिज कर दिया है. कोल इंडिया की अपील पर आज सुनवाई है. मजदूर संगठनों ने 12 अक्टूबर से कोयला वेतन समझौता 11 भुगतान के लिए हड़ताल की घोषणा की है .उनका कहना है कि अगर वेतन समझौता 11 से कम का भुगतान हुआ तो हड़ताल होकर ही रहेगी. सूत्र बताते हैं कि कोल इंडिया मैनेजमेंट यह सोच रहा है कि अगर जबलपुर हाईकोर्ट से आज कुछ पॉजिटिव निर्णय नहीं आता है तो कर्मियों को वेतन समझौता 10 के आधार पर ही भुगतान किया जाए .लेकिन मजदूर संगठन इसे स्वीकार करने को तैयार नहीं है. देखना है आगे होता है क्या.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो