रांची(RANCHI): 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है. राज्य सरकार ने विभिन्न जिलों के लिए मंत्रियों को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नामित किया है. इसकी सूची जारी कर दी गई है. मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इस संबंध में संबंधित जिलों के उपाय को पत्र लिखा है. सूची के अनुसार रामेश्वर उरांव लोहरदगा,चंपाई सोरेन सरायकेला खरसावां, जगरनाथ महतो बोकारो, जोबा मांझी पश्चिमी सिंहभूम, बन्ना गुप्ता पूर्वी सिंहभूम, बादल पत्रलेख रामगढ़, मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा और हफीजुल हसन अंसारी को देवघर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. राज्य सरकार के पत्र के अनुसार 15 नवंबर को होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह के ये सभी मंत्री मुख्य अतिथि होंगे.
राज्य स्थापना दिवस के लिए प्रभारी मंत्रियों की घोषणा, जानिए कौन कहां के बने प्रभारी मंत्री
Published at:12 Nov 2022 11:43 AM (IST)