धनबाद(DHANBAD): झारखंड के साहिबगंज में घटी एक घटना ने फिर समाज की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े कर दिये है. ये मामला साहिबगंज के राजमहल इलाके के चंडीपुर गांव से सामने आया है. जहां दो नाबालिग बच्चों का सिर मुड़वा कर और गले में चप्पल- जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. इसके बाद उन बच्चों के हाथ बांधकर पानी भरे गड्ढे में बंधक बनाकर रखा गया.
पुलिस ने बच्चों को कराया मुक्त
इसकी सूचना पुलिस तक पहुंची तो पुलिस सक्रिय हुई, और बच्चों को मुक्त कराया. जैसा कि बताया जाता है शनिवार की रात में दोनों नाबालिक लड़के चंडीपुर की एक महिला के घर में घुसकर कथित रूप से पैसे की चोरी कर रहे थे. बच्चों को लोगों ने देख लिया और उनमें से एक को पकड़ लिया.
पहले एक को पकड़ा, फिर दूसरा धराया
वहीं बाद में दूसरा नाबालिग भी पकड़ा गया. इसके बाद लोगों ने दोनों नाबालिग बच्चों के के साथ घिनौनी हरकत की गई. इस संबंध में पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चों को मुक्त कराने के बाद राजमहल थाना में मुकदमा दर्ज किया है. और मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारीमें जुट गई है. इधर ,लडके के पिता नरेश राय ने राजमहल थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा कि मेरे पुत्र पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित किया गया. मेरे पुत्र और साले पर पंचायती में आर्थिक दंड लगाया गया है. साथ ही थूक चटवाया गया है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो