रांची(RANCHI): कांग्रेस के नाराज 8 विधायक वापस झारखंड लौट गए देर शाम 8:00 बजे सभी विधायक रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां खुशी विधायकों के चेहरे पर दिखी.बता दे कि कांग्रेस के आठ विधायक मंत्रिमंडल में पुराने चेहरे के रिपीट होने नाराज चल रहे है.
एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि आल्हा का मन से आश्वासन मिला है.जो उनकी मांग थी उसे पर विचार किया जाएगा उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है.जो नाराजगी कांग्रेस कोटे की मंत्रियों से है उसे दूर करने का आश्वासन मिला है। प्रभारी ने एक-एक कर विधायकों से बात की है और आगे इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
विधायक अनूप सिंह ने कहा की जो भी नाराजगी थी वह अब खत्म हो गई है शीर्ष नेतृत्व से उन्हें ठोस आश्वासन मिला है. जिसके बाद सभी रांची वापस आए ना उन्हें बेर कांग्रेस पार्टी से है, और ना ही सरकार से मंत्रियों के कामकाज से विधायक नाराज है. उम्मीद है कि अलग कमान इस मामले पर अब जल्दी अगला कदम बढ़ाएगी.
विधायक इरफान अंसारी,अनूप सिंह, दीपिका पांडे सिंह,नमन विक्सल कोंगाड़ी,उमाशंकर अकेला,अम्बा प्रसाद, सोना राम सिंकू,भूषण बारा 17 तारीख को रांची में एक बैठक कर दिल्ली रवाना हो गए थे.इसके बाद दिल्ली में कई दौर की कई नेताओं के साथ वार्ता हुई. जिसके बाद सभी वापस लौटे है.