Tnd desk:- पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत हाथी प्रभावित क्षेत्र में इन दिनों गजराज का जबरदस्त आतंक बरपा हुआ है. दरअसल, तोडांगहातु पंचायत के सोसोपी गांव में हाथी ने एक गर्भवती महिला को पटक कर मार डाला. ये घटना गुरुवार सुबह तकरीबन छह बजे की बताई जा रही है. मृतक गर्भवती महिला का नाम शुक्रमनी तियू बताया जा रहा है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गजराज ने गर्भवती महिला को मार डाला
मृतका के पति ब्रजमोहन चातोम्बा ने इस घटना के बारे में बताया कि वह और उसकी पत्नी गांव में घर से अलग-अलग दिशा में शौच करने गये हुए थे. तभी एक हाथी शौच कर रही गर्भवती महिला के सामने अचानक आ गया. महिला किसी तरह चुपके से भागने की कोशिश की , लेकिन काफी मश्शकत के बाद भी भाग नहीं सकी. जिसके बाद हाथी ने दौड़ कर उसे सूंड़ से पकड़ लिया और सामने ही पटक दिया. उसके बाद लगभग पंद्रह मिनट तक हाथी उसे शरीर पर सूंड़ से वार करता रहा. काफी चिल्लाने पर भी वह नही भागा. उसके बाद महिला की मौत हो जाने के बाद में वह खुद जंगल की तरफ चला गया
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गंभीर हालत में परिजन गर्भवती महिला शुक्रमनी तियू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगन्नाथपुर एम्बुलेंस से लेकर आये. लेकिन, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाने की तैयारी में लगे हुए है. इस इलाके में लगातार हाथियों का आतंक बना हुआ है. वन विभाग की लापरवाही में यहां देखने को मिलती रही है.