दुमका (DUMKA) : दुमका शहर के गांधी मैदान के समीप रिलायंस जिओ मार्ट संचालित है. लोगों को कंपनी द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अचानक 18 दिन पूर्व ऑनलाइन सेवा को बंद कर दिया गया. इस वजह से 28 डिलीवरी ब्वॉय बेरोजगार हो गए. बेरोजगारी का दंश झेल रहे डिलीवरी बॉयज ने आखिरकार शनिवार को रिलायंस जिओ मार्ट को बंद करा दिया और प्रवेश द्वार पर धरना पर बैठ गए.
ऑनलाइन शॉपिंग सुविधा की मांग
कर्मियों का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद करने से वे बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा बहाल की जाए ताकि वह अपना कार्य इमानदारी से कर सकें.
2 वर्ष पूर्व हुआ था आंदोलन
लगभग 2 वर्ष पूर्व भी रिलायंस जिओ मार्ट के कर्मियों ने मार्ट को बंद कराते हुए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था. उस वक्त वेतन से संबंधित कुछ मामले अटके हुए थे. प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हो पाई थी.