धनबाद (DHANBAD) : कोयलांचल को किसकी नजर लग गई है. अग्नि देव आखिर इतना अधिक कुपित क्यों हो गए हैं. मंगलवार की सुबह धनबाद का महुदा जलने से बच गया. पांच किलोमीटर दूर से दिख रही आग की लपटें कचड़ा गोदाम सहित कई घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था. महुदा मोड़ चौक के समीप स्थित एक कचड़े के गोदाम में भयंकर आग लगी. कचरा गोदाम में काफी मात्रा में प्लास्टिक की बोतल, गैलन और कचरा रखा हुआ था. आग की लपटें इतनी तेज थी कि इलाके में दहशत कायम हो गया. लपटे और धुंए का गुब्बारा दूर से ही दिख रहा था.
प्लास्टिक के कारण काफी तेजी से बढ़ रही थी आग
प्लास्टिक के कारण आग काफी तेजी से बढ़ रही थी. पुलिस भी लगभग एक घंटे बाद पहुंची. उसके बाद दमकल की गाड़ियां पहुंचनई शुरू हुई, आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 5 बजे के पहले आग लगी, उन लोगों ने आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे. आग तेजी से फैलती ही जा रही थी. आग क्यों लगी, कैसी लगी, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं है. यह गोदाम गोपाल कुमार महतो का बताया जाता है. संचालक के अनुसार अभी प्लास्टिक का रेट नीचे चला गया था.
रेट को लेकर प्लास्टिक किया गया था स्टॉक
इसलिए प्लास्टिक को स्टॉक कर लिया गया था. होली के बाद रेट बढ़ने की संभावना थी. गोदाम में रखी कुछ मशीन भी जलकर खाक हो गई है. आग लगने की सूचना पर धनबाद से एक-एक कर छह दमकल की गाड़ियां भेजी गई. बीसीसीएल ने भी सहयोग किया. पूर्व मुखिया ने भी अपना टैंकर भेजा, उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. लोग बताते हैं कि आग की लपटें और धुएं का गुब्बारा 5 किलोमीटर दूर से ही दिख रहा था. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि धनबाद का महुदा आज जलने से बच गया.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद