धनबाद(DHANBAD): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वोकल फॉर लोकल का नारा लोक क्षेत्रीय प्रतिष्ठान भारत कोकिंग कोल लिमिटेड नहीं मानती. यह लोकल को आउट कर रही है और बाहर वालों को इन करा रही है. यह कहना है धनबाद डिस्ट्रिक्ट डीलर्स एसोसिएशन का. एसोसिएशन ने शुक्रवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पर एक दिवसीय धरना दिया और प्रबंधन को चेतावनी दी कि उनकी मांगें मान ली जाए, अन्यथा आगे बड़ा आंदोलन होगा. उनका यह भी कहना है कि उनकी कोई बहुत बड़ी मांग नहीं है. वह तो सिर्फ यही चाह रहे हैं कि पांच लाख तक का टेंडर लोकल दुकानदारों और कारोबारियों को दिया जाए.
हम तो केवल पांच लाख तक के काम मांग रहे है
बाकी जेम पोर्टल और e-tender से बड़ी-बड़ी खरीदारी प्रबंधन करे, उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. उनका कहना है कि बीसीसीएल के कठिन दौर के समय हम लोगों ने कंपनी की मदद की. रात में भी सामान की आपूर्ति कर कंपनी के उत्पादन को जारी रखने में मदद की. हमारे बाप-दादा बीसीसीएल में सामानों की आपूर्ति करते आ रहे है. चार-चार बरस बाद तक कंपनी भुगतान करती थी, उसे भी हम बर्दाश्त करते थे. लेकिन आज जब कंपनी की हालत थोड़ी सुधरी है तो कंपनी छोटी-छोटी खरीदारी भी जेम पोर्टल और e-tender से कर रही है. नतीजा है कि धनबाद के दुकानदार बेरोजगार हो गए है. लगातार प्रबंधन से मिलते रहे हैं लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ मिलता नहीं है. नतीजा है कि आज उन्हें धरना-प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट : शाम्भवी सिंह के साथ संतोष