रांची (Ranchi): रांची के मेडिका अस्पताल में इलाजरत डॉ अंचल कुमार की ओर से एक वीडियो मैसेज जारी किया गया है. इस वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं. जल्द ही काम पर लौटूंगा. उन्होंने अपने सभी मित्रों और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और बुरे समय में साथ खड़े रहने पर खुशी जतायी है. बता दें कि डॉक्टर अंचल कुमार के ऊपर आज सुबह अज्ञात लोगों ने ऊपर हमला कर दिया था. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए थे. अंचल कुमार के सिर में गंभीर चोटे आई थी. उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें 16 से 17 स्टीच लगाए गए हैं.
डॉक्टरों ने किया हड़ताल पर जाने का निर्णय़
झारखंड में डॉक्टरों पर मारपीट की घटना लगातार हो रही है. बीते दिनों गढ़वा के सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार के साथ भी मारपीट की गयी थी. जिससे नाराज राज्य के डॉक्टर हड़ताल पर जाने का निर्णय ले रहे हैं. वहीं आइएमए (IMA) का कहना है कि राज्य सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. सरकार द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन बिल सहित दूसरे लाभ डॉक्टरों को नहीं दिया जा रहा है. अपने इन मांगों के साथ आईएमए बुधवार से हड़ताल पर जा सकती है.
पुलिस मामले कि जांच में जुटी
घटना के बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जानकारी मिलते ही सदर थाना की टीम चिकित्सक के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर मामले की तहकीकात में जुट गई. पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी समेत अन्य तकनीकी सहायता भी ली जा रही है. ताकि आपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके. हालांकि इस मारपीट की असली वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है. हालांकि पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी अपराधी को पकड़ा नहीं गया है.