देवघर(DEOGHAR): झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इन दिनों सीधा राज्य की जनता से संपर्क कर रहे हैं. पिछले दिनों इनके द्वारा कई जिला का दौरा कर वहां के लोगों से सीधा जनसंवाद कर रहे हैं. राज्यपाल द्वारा जनता के साथ जनसंवाद कार्यक्रम का कई राजनीतिक दलों द्वारा विरोध किया जा रहा है. राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि राज्यपाल केंद्र सरकार की दिशा निर्देश पर झारखंड की जनता से सीधा संबंध बना रहे हैं. ऐसे राजनीतिक दलों के नेताओं को पूर्व मंत्री और सारठ के भाजपा विधायक रंधीर सिंह ने खुली चुनौती देते हुए कहां है कि राज्यपाल द्वारा जनता से सीधा संपर्क स्थापित कार्यक्रम को अगर किसी नेता में दम है तो रोककर दिखाए.
सौभाग्य है इतना सुंदर राज्यपाल मिला-रंधीर सिंह
राज्यपाल एक संवैधानिक पद होता है. उनका अधिकार है कि वो राज्य में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँच रहा है या नही उसकी जानकारी ले सकते है. सारठ विधायक रंधीर सिंह ने कहा कि राज्यपाल राज्य के आदिवासी, मूलवासी की क्या स्थिति है उसकी जानकारी ले रहे हैं. इसलिए वह राज्यभर में सीधा जनसंवाद लोगों से कर रहे हैं. राज्यपाल के इस कदम से खुश होना चाहिए. रंधीर सिंह ने कहा कि सौभाग्य है इस राज्य का की इतना सुंदर राज्यपाल मिला है. जो जनता की समस्या घूम घूम कर सुन रहे हैं. यह स्वागत योग्य है. भ्रमण के क्रम में मिल रही समस्या की जानकारी अधिकारी आए लेकर राज्य और केंद्र सरकार को अवगत कराएंगे. ताकि समस्या का जल्द से जल्द निदान हो सके. रंधीर सिंह ने राज्यपाल से अपना विधानसभा क्षेत्र में भी भ्रमण करने का आग्रह किया है. सारठ विधायक ने वैसे नेताओं को चुनौती दिया है जो राज्यपाल के कार्यक्रम पर सवाल उठा रहे है. इन्होंने विरोध करने वाले नेताओं को अपने औकात में रहने की बात कही है साथ ही साथ खुली चुनौती देते हुए कहा है कि दम है तो राज्यपाल द्वारा जनता से संवाद कार्यक्रम को रोककर दिखाए. अपने बयान से हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले विधायक रंधीर सिंह के इस चुनौती के बाद झारखंड की राजनीति गर्म होने से इंकार नहीं किया जा सकता.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा