रांची(RANCHI): देखन में छोटे लगै, घाव करें गंभीर यह दोहा कबीर के है. लेकिन कुछ ऐसा ही रांची में देखने को मिला. एक छोटा सा शख्स ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा था. पुलिस जब पहुंची तो उसकी भी आंखे फटी की फटी रह गई. 10 साल का दिखने वाला लड़का 22 साल का शादीशुदा बौना निकला. पुलिस ने जब तलाशी ली तो ब्राउन शुगर की पुड़िया बरामद हुई. पूछताछ किया तो खुलासा हुआ की यह अपने बच्चे जैसा दिखने का फायदा उठा कर ब्राउन शुगर की तस्करी करता था. पुलिस को सूचना मिली और छापेमारी कर बौना को सलाखों के पीछे भेज दिया है.
नशे के खिलाफ पुलिस की करवाई
कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में नशे के खिलाफ रांची पुलिस ने कारवाई करते हुए 20वर्षीय एक युवक आदित्य उर्फ सिटी उर्फ बौना को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस उस वक्त आश्चर्य-चकित रह गई. जब कद काठी से बिलकुल बच्चा दिखाई दे रहा था. मानो 12साल का बच्चा है,लेकिन जांच में युवक की उम्र 20 साल निकली. और शादी सुदा भी है. अपनी जीविका चलाने के लिए ब्राउन शुगर का कारोबार करता था. आरोपी कुछ वर्ष पहले ही प्रेम विवाह किया है.
आरोपी ने कुछ माह पहले किया था विवाह
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि नशे के खिलाफ रांची पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के बाल्मीकि नगर में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान आदित्य उर्फ बौना दिखा. शुरू में लगा की कोई बच्चा है. लेकिन सूचना के आधार पर जांच की गई. इस दौरान 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इससे पूछताछ में जानकारी मिली की बच्चे जैसी दिखने का फायदा उठा कर नशे का कारोबार करता था.आखिर में अब गिरफ्त में आया है. इससे जुड़े अन्य लोगों की भी तलाशी जारी है.