बोकारो (BOKARO) : बोकारो जिले के पेटरबार थानाक्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. जहां एक बुजुर्ग को गांव के कुछ लोगों ने ईटा पत्थर से मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. जिसके बाद बुजुर्ग को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. लेकिन इलाज के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
घटना बोकारो के पेटरवार थाना क्षेत्र के भेलवाटांड गांव की है जहां विश्वनाथ महतो (70) की पत्थर से मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक परिजनों का कहना है कि गांव के रहने वाले खिरोधर महतो, मनसू महतो, गनसू महतो समेत कुछ लोग उनकी गांव की जमीन हड़पना चाहते थे. आज सुबह जब भी आरोपियों के द्वारा जमीन पर बाउंड्री बनाने का काम किया जा रहा था. तब मृतक विश्वनाथ महतो उसे रोकने के लिए गए थे. तभी आरोपियों ने उन पर पत्थर से हमला कर दिया. जिस कारण वह बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
8-10 सालों से चल रहा है जमीन विवाद
परिजनों ने बताया कि यह जमीन का विवाद पिछले 8-10 सालों से चल रहा है. कई बार न्यायालय में भी मामला गया है. लेकिन जब कोर्ट के द्वारा जमीन का कागजों की मांग की जाती है तो आरोपी पक्ष के द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराया जाता था. जिस कारण न्यायालय ने टाइटल सूट में जाने का आदेश आरोपी पक्ष को दिया था. बावजूद इसके आरोपी पक्ष के द्वारा जमीन को कब्जा करने का काम कर रहे है.
फिलहाल इस मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है. वहीं बुजुर्ग की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
रिपोर्ट. संजय कुमार