गढ़वा(GARHWA): गढ़वा जिले के माझियाओं थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति उमेश रजवार की मौत मौके पर हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. ग्रामीणों ने कहा कि सभी मजदूर थे और काम की तालाश में गुजरात जा रहे थे. इस घटना पर भाजपा नेता ने कहा कि ये हेमंत सोरेन सरकार का फेल्योर है, जो कहते है काम देंगे लेकिन देते नहीं है. जिसका खामियाजा उमेश रजवार जैसे कई को भुगतनी पड़ती है.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार