रांची(RANCHI) - पूर्व आईपीएस अधिकारी और झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय अमिताभ चौधरी की पुण्यतिथि आज यानि 16 अगस्त को है. इस मौके पर जेएससीए के द्वारा स्टेडियम परिसर में पूजा पाठ हवन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस पर स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के सुपुत्र अभिषेक चौधरी ने आपत्ति दर्ज कराई है. पिता की प्रतिमा लगाए जाने का भी विरोध किया गया है. इस संबंध में अभिषेक चौधरी ने लीगल नोटिस भी जारी किया.
अमिताभ चौधरी के सुपुत्र ने क्या लिखा है पत्र में
जेएससीए के दिवंगत अमिताभ चौधरी का निधन 16 अगस्त को हुआ था. जैसा कि उनके सुपुत्र सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक चौधरी ने तर्क दिया है कि इस तरह का पूजा पाठ हवन कार्यक्रम नहीं किया जाना चाहिए. इसके लिए रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा को उन्होंने पत्र लिखा है और कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि जैसे कि प्रबंधन समिति के द्वारा उनके पिता की पुण्यतिथि के मौके पर पूजा पाठ हवन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.यह गलत है. इसे रोका जाना चाहिए.
अभिषेक चौधरी ने अपने पत्र में विस्तार से चीजों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वर्गीय अमिताभ चौधरी के पारिवारिक सदस्यों की अनुमति के बगैर इस तरह का कार्यक्रम किया जाना हिंदू रीति रिवाज के खिलाफ है. उन्होंने लिखा है कि इस तरह का कोई भी धार्मिक आयोजन मैथिली ब्राह्मण रीति रिवाज से संपादित होता है. इसलिए इस कार्यक्रम को नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सोशल मीडिया से उन्हें जानकारी मिली है कि 16 अगस्त को उनके पिता की पुण्यतिथि के मौके पर पूजा और हवन कार्यक्रम रखा गया है. रांची के उपायुक्त से इसे तत्काल रोकने का आग्रह किया गया है.