टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को झारखंड पहुंचे है. अमित शाह के दौरे को लेकर रांची और हजारीबाग पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा हजारीबाग में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी गई है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की जा रही है. बता दें कि अमित शाह 1 दिसंबर को बीएसएफ के हजारीबाग मेरू कैंप में राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे.
हजारीबाग मेरू कैंप के लिए हुए रवाना
अमित शाह के दौरे के मद्देनजर रांची और हजारीबाग पुलिस को विशेष रूप पर अलर्ट किया गया है. अमित शाह 30 नवंबर की शाम 4.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचें. एयरपोर्ट पर पांच मिनट रुकने के बाद वे बीएसएफ के हेलीकॉप्टर से हजारीबाग मेरू कैंप के लिए रवाना हो गए. गृह मंत्री 30 नवंबर को रात्रि विश्राम मेरू कैंप में ही करेंगे. इसके बाद अगले दिन राइजिंग डे परेड समारोह में शामिल होंगे.
सुरक्षा की पूरी तैयारी
समारोह के बाद वे एक घंटे बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. इसके बाद दोपहर में हजारीबाग से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. रांची एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस संबंध में आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है. जिलों के द्वारा जो सपोर्ट मांगा गया था, वह उपलब्ध कराया गया. पुलिस मुख्यालय के स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है. स्वागत में पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत कई भाजपा के नेता.
रिपोर्ट: समीर हुसैन