गिरिडीह(GIRIDIH): देश के गृहमंत्री अमित शाह गिरिडीह पहुंचकर विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए राशि की बंदर वार्ड हेमंत सोरेन ने किया है. झारखंड में भाजपा की सरकार आते ही सबसे पहले पलायन को रोका जाएगा. ताकि यहां के युवा रोजगार के लिए बाहर ना जा पाए.
राहुल गांधी और हेमंत सोरेन पर जमकर साधा निशाना
इधर, अमित शाह ने हेमंत सोरेन को घुसपैठियों को संरक्षित करने वाला सरकार बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी अस्मिता के साथ हेमंत सोरेन खेल कर रही है, जो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार झारखंड में बनी तो झारखंड को लूटने वाले कई मंत्री और विधायक जेल के सलाखों के अंदर रहेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जब झारखंड में थी तब हमने नक्सली मुक्त बनाया, झारखंड करप्शन मुक्त होगा.वहीं उन्होंने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि धारा 370 चार पीड़िया से कांग्रेस ने वापस नहीं लाया, जब यूपीए की सरकार सत्ता में थी तो हर समय कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ करता था. लेकिन जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो पुलवामा और उरी में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार झारखंड को नक्सली मुक्त बनाया उसी प्रकार छत्तीसगढ़ को भी नक्सली मुक्त बनाने की कोशिश में भाजपा की सरकार लगी हुई है.
रिपोर्ट : दिनेश कुमार