देवघर(DEOGHAR): नए वर्ष के साथ ही झारखंड में राजनीति सरगर्मी बढ़ गई.सीएम हेमंत सोरेन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. लेकिन इस बीच राजनीति से हट कर बड़कागाँव विधायक अम्बा प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ बाबा मंदिर देवघर पहुंची. हलाकी यह दर्शन उनका राजनीति से हट कर था. अम्बा नव वर्ष के मौके पर बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंची थी.इस बीच इस दर्शन के कई मायने निकलने लगे है.बता दे कि विधायक अंबा प्रसाद अपने पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत सपरिवार के बाबा दर्शन कर कई मनोकामना की है. तीर्थ पुरोहित द्वारा संकल्प कराया गया फिर कतारवद्ध तरीके से गर्भगृह पहुंचकर दर्शन और जलार्पण किया गया.
बाबा बैद्यनाथ को मनोकामना लिंग भी कहते हैं. ऐसे में मनोकामना लिंग से की गई याचना के बारे में बताते हुए पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने राज्यवासियों की खुशहाली, सुख समृद्धि,अपने परिवार की सभी कामना पूर्ण और पार्टी की मजबूती की कामना की. योगेंद्र साहू ने बताया कि मनोकामना लिंग से अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना की है. पूर्व मंत्री ने कहा कि 2023 में जो काम नहीं हो सका है वह 2024 में पूर्ण हो इसकी कामना बाबा बैद्यनाथ से की है.साथ ही बेटी को संसद में पहुंचाने, राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की भी कामना की है.
अंबा प्रसाद ने बताया कि वह हमेशा क्षेत्र में रहती है यह वर्ष चुनावी है, ऐसे में वह हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. कांग्रेस के कद्दावर नेता और और झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के द्वारा बैजनाथ से अपनी बेटी को मुख्यमंत्री बनाने की कामना करने से राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा हो सकती है.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा