रांची(RANCHI): प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव और सचिव के नौकर से पूछताछ शुरू हो गई है. ईडी के अधिकार दोनों को बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा से लेकर दोपहर एक बजे कार्यालय पहुंचे है.अब कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सवाल जवाब शुरू हो गए है. सवाल जवाब बीच ही ईडी के अधिकारी संजीव को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुँच गए है.मंत्रालय में ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कई फाइल को खंगालने में लगी है.यह जांच कितनी देर चलने वाली है यह बताना मुश्किल है.
मामला ग्रामीण विकास विभाग में हुए भ्रष्टाचार जांच ईडी कर रही है. इस जांच की कड़ी को ही आगे बढ़ाने के लिए झारखंड मंत्रालय पहुँच गई है. संभवत इसके बाद आगे की कार्रवाई करने की तैयारी है.बता दे कि सोमवार को ईडी ने झारखंड में एक साथ दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम से के निजी सचिव के ठिकानों से 40 करोड़ के करीब नगद और कई ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी मिली थी. जिसके बाद जहांगीर और संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की रही है.