रांची(RANCHI): बिहार में एक बार फिर सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है. 9 वीं बार नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की सपथ लेने वाले है. इस बीच झारखंड की राजनीति भी गर्म हो गई है.रात आठ बजे सीएम हेमंत सोरेन चार्टड प्लेन से दिल्ली रवाना हो गए है. हेमंत सोरेन दिल्ली क्यों गए हैं इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि सूत्रों की माने तो सीएम हेमंत सोरेन विधि सलाहकारों से मुलाकात कर ईडी के अल्टिमेटम और गुरु जी के लोकपाल से जुड़े मामले में राय ले सकते है.
दरअसल झारखंड में जमीन घोटाले की जांच ईडी कर रही है. इस जांच के दायरे में सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन भी है. जमीन हेराफेरी के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को पूछताछ हो चुकी है. लेकिन मामला अभी खत्म नहीं हुआ है,जांच को और आगे बढ़ाने के लिए ईडी की ओर से सीएम हेमंत सोरेन को 9 वां समन भेजा गया. साथ ही 27 जनवरी तक जगह और स्थान बताने को कहा था. लेकिन सीएम की ओर से एक पत्र ईडी को भेज कर व्यस्तता का हवाला दिया. लेकिन ईडी की ओर से फिर एक नोटिस /पत्र सीएम को भेजा गया है. जिसमें 29 से 31 जनवरी तक पूछताछ के लिए हर हाल में समय देने को कहा गया है.
सूत्रों की माने तो ईडी की ओर से यह भी लिखा गया है कि अगर सीएम समय नहीं देते है तो ईडी के अधिकारी खुद पहुंच जाएंगे. ऐसे में सीएम हेमंत सोरेन इसे हल्के में नहीं ले सकते है. पहले भी वह ईडी के समन पर विधि सलाहकार से राय ले चुके है. उसके बाद ही पत्र के जरिए जवाब देते है. संभवत इस मामले में दिल्ली कानून के बड़े जानकार से मुलाकात कर इसे अच्छे से इस पूरे नोटिस को समझने की कोशिश करेंगे. उसके बाद आगे क्या कदम उठाना है इसपर निर्णय लेंगे.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े लोकपाल के मामले में भी कोर्ट ने सीबीआई जांच करने की रोक हटा दी है.इस मामले में भी हेमंत सोरेन के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. इस पूरे प्रकरण पर भी हेमंत सोरेन चर्चा कर सकते है. साथ ही दिल्ली हाई कोर्ट से झटका मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते है. हलाकी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
अगर बात बिहार की करें तो एका एक सियासी हलचल बढ़ी और बात सत्ता परिवर्तन तक पहुंच गई है. नीतीश कुमार वापस से एनडीए के साथ सरकार बनाने वाले है.यह खबर हर तरफ सुर्खियों में बनी है,लेकिन जब सीएम हेमंत सोरेन दिल्ली अचानक नकले तो झारखंड में भी चर्चाओं के बाजार गर्म है. लोग कई तरह की बात कर रहे है. लेकिन हेमंत सोरेन दिल्ली क्यों गए है. इसकी जानकारी अब रविवार को ही सामने आएगी. आखिर किस्से हेमंत सोरेन की मुलाकात होती है और वापस आने के बाद क्या कुछ होता है,इसके लिए थोड़ा इंतेजार करना होगा.
सीएम के दिल्ली जाने की खबर के बाद भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी अपने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट लिखा है. जिसमें उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए लिखा कि झारखंड के महाधिवक्ता ने वीर शिबू सोरेन जी के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सचमुच देश के सामने भ्रष्टाचारी साबित करने का प्रण/सुपाडी ले लिया है
झारखंड के महाधिवक्ता ने वीर शिबू सोरेन जी के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को सचमुच देश के सामने भ्रष्टाचारी साबित करने का प्रण/सुपाडी ले लिया है @dir_ed का 29 से 31 के बीच बुलाना और मुख्यमंत्री जी का दिल्ली में दर दर ठोकर खाने के लिए रवाना होना मुझे पीड़ा देता है । जॉंच…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) January 27, 2024