Ranchi: खेल-खेल में करोड़ों की कमाई, आज से महज एक दशक पहले तक कोई इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था, लेकिन जिंदगी में तकनीक की बढ़ती दखल ने ना सिर्फ दूरियों को समेटा, बल्कि कमाई के आसान रास्ते भी सुलभ करवा दियें. इसी तकनीक कमाल है कि जामताड़ा जैसे सुदूरवर्ती इलाके में रहने वाला एक राज मिस्त्री, कलाम मियां, जो कल तक ईट-गारे की जुड़ाई करता था, महज 59 रुपये से ड्रीम 11 का निर्माण कर एक ही झटके में 1.5 करोड़ की कमाई कर डाली और इसके साथ ही उसकी पूरी जिंदगी बदल गयी.
महज 59 रुपये में बदल गयी कलाम की जिंदगी
दरअसल कलाम मियां पिछले कुछ वर्षों से ड्रीम-11 बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहा था. उसकी कूल पूंजी महज 59 रुपये की थी. लेकिन राजस्थान और लखनऊ के बीच हुए मैच ने उसकी किस्मत बदल दी और एक ही झटके में वह 1.5 करोड़ की भारी-भरकम राशि जीतने में सफल रहा. कलाम मियां की जिंदगी बेहद गरीबी में गुजरी है. आज भी वह अपने गांव में राजमिस्त्री का काम कर जीवन यापन करता है. गरीबी का आलम यह है कि दूसरे का घर बनाने वाला खुद कलाम के सिर पर एक अदद छत नहीं है. एक दिन इसी चिंता में डूबे कमाल को आधी रात में मोबाईल पर एक संदेश आया. जिसमें कुछ जीतने की बात कही गयी थी, कलाम रात भर जाग कर सुबह का इंतजार करता रहा, सुबह की पहली पौ फटते ही उसने यह मैसेज गांव के एक युवक को दिखलाया, तब जाकर इस बात की जानकारी मिली कि ड्रीम-11 को वह महज खेल समझ रहा था, उस ड्रीम 11 ने एक ही झटके में उसे 1.5 करोड़ा का तोहफा दिया है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
“हां, हम चोर हैं, क्योंकि हम आदिवासी-मूलवासी है” बसंत सोरेन के विस्फोटक बयान के मायने
Gandey By Election:“झारखंड के चप्पे-चप्पे में हेमंत, मैं केवल परछाई” कल्पना सोरेन का छलका दर्द