रांची (RANCHI): राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आज भाजपा के युवा नेताओं के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. जहां हजारों की संख्या में भाजपा युवा नेता एकजुट हुए थे. इसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास घेरने जा रहे थे. तभी आक्रोशित कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा लाठी बरसाई गयी. साथ ही लाठीचार्ज और आसू गैस के गोले दागे गए साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है. इस दौरान कई कार्यकर्ता चोटिल भी हुए है. बता दें कि आक्रोश रैली को देखते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान से लेकर सीएम आवास तक जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. इसी दौरान जब भाजपा नेता मंच से संबोधित कर रहे थे. तभी तमाम कार्यकर्ता सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे. भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पहले बेरिकेटिंग को तोड़ दिया गया. जिसके बाद वहां तैनात सुरक्षा बल के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बीच सुरक्षा में तैनात जवानों ने युवाओं पर लाठिया बरसाई.
युवाओं के लहू से लिखा जाएगा नया इतिहास- अमर बाउरी
वहीं लाठी चार्ज के बाद मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए कटीले तार लगाए गए है. सवाल पूछने पर लाठी चलाई जा रहा है. यह सरकार तानाशाही पर उतर गयी है. पहले कार्यकर्ताओं को रांची आने से रोका गया. जगह-जगह गाड़ी को रोक कर कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा रहा है. अब जब युवा सरकार ने सवाल पूछ रहे है तो उन पर लाठिया बरसाई जा रही है. यह झारखंड के इतिहास में काला दिन है. युवाओं के खून के साथ सरकार खेल रही है. आने वाले समय में इसी लहू से झारखंड का इतिहास लिखा जाएगा. इस सरकार के दिन अब पूरे हो चुके है. बहुत जल्द यह दिन आएगा जब यही युवा हेमंत सरकार को कुर्सी से नीचे उतार कर नई सरकार बनाएगी.
निर्णायक लड़ाई का हो चुका है आगाज- बाबूला मरांडी
ये आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन के फव्वारे और कंटीले तारों की घेराबंदी भी अब हेमंत सरकार को नहीं बचा पाएंगे।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 23, 2024
झारखंड के युवाओं को उनके हक़ की नौकरी, उनके हक़ का रोजगार और पिछले 5 सालों से हो रही नाइंसाफी का न्याय दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई का आगाज हो चुका है।
भारतीय जनता… pic.twitter.com/tp4feD3P9P
इधर युवाओं को रोकने के लिए लगाए गए कंटीले तार की बैरिकेडिंग को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- कंटीले तार सिर्फ 2 जगह इस्तेमाल की जाती हैं. एक देश की सीमा पर और दूसरा वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए. लेकिन ये पहली बार है जब सरकार बेरोजगार युवाओं को रोकने के लिए कंटीले तार का उपयोग कर रही हैं. उन्होंने लिखा है कि ये आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन के फव्वारे और कंटीले तारों की घेराबंदी हेमंत सरकार को नहीं बचा पाएंगी. झारखंड के युवाओं को उनके हक की नौकरी, उनके हक का रोजगार औऱ पिछले 5 सालों से हो रही नाइंसाफी का न्याय दिलाने के लिए निर्णायक लड़ाई का आगाज हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी, युवाओं को इंसाफ दिलाने के लिए हेमंत सरकर के हर दमनकारी कदम का मुंहतोड़ जवाब देगी.