रांची (RANCHI): झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पौंड का केंक काटेंगे. हेमंत सोरेन के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है. इसी कड़ी में भाजपा नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उन्हे शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही आदिवासी महोत्सव को लेकर सोरेन परिवार पर अमर बाउरी ने तंज कसा है.
अमर कुमार बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन के लिए उनका परिवार ही सब कुछ है. परिवार के विकास ही उनके लिए सर्वोपरि है. आदिवासी दिवस के मौके पर भी उनके परिवार के अलावे आदिवासी महोत्सव में कोई लोग नहीं थे. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कथनी और करनी में काफी फर्क है. उन्होंने 5 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था. लेकिन अब तक किसी को कुछ नहीं मिला. हर गरीब परिवार को 72 हजार रुपए दिए जाएंगे. लेकिन उन्हें भी कुछ नहीं मिला और इस बर एक लाख रुपए की घोषणा की है. इस से हेमंत सरकार राज्य कि महिलाओं को ठगने का काम कर रहे है.