रांची (RANCHI) : हेमंत सरकार के अधूरे वादों को याद दिलाने के लिए आज मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा युवाओं की पुलिस के साथ झड़प हुई. झड़प में कई भाजपा कार्यकर्ता घायल भी हुए, जिन्हे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां भाजपा के कई दिग्गज नेता उनसे मिलने पहुंचे. इसी बीच भाजपा कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी मीडिया को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि 23तारीख का दिन इतिहास में दर्ज हो गया. सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ युवा सड़क पर उतर कर अपनी ताकत दिखए है. JSSC CGL परीक्षा से लेकर JPSC की जाँच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे है. यह सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चल रहे आंदोलन को कुचलने की कोशिश की गयी.
जो आतंकियों पर छोड़े जाते हैं उस जहरीले गैस को युवाओं पर छोड़ा गया
भाजपा की रैली में शामिल होने रांची आ रहे लोगों को रोकने का काम किया है. सभी थाना में कार्यकर्ताओं को रोक दिय गया. ऐसा लग रहा था की झारखंड के नागरिक नहीं किसी दूसरे देश के लोग आ रहे हो. मोरहाबादी मैदान में ऐसे घेरा बंदी की गयी जैसे कोई दूसरे देश के लोग इस मैदान में आने की कोशिश कर रहे हो. हेमंत सोरेन के आदेश पर पुलिस ने बीच भाषण में आंसू गैस दाग दिए. आंसू गैस के अलावा जहरीले गैस छोड़े गए जो कश्मीर में आतंकियों पर छोड़ा जाता है.
पाकिस्तान पर बम मारा जाता है ठीक उसी प्रकार भाजपा कार्यकर्ताओं पर छोड़ा गया बम
साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच की मांग की है किसी सिटिंग जज से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. जिस तरह से सभी थाना में लोगों को रोका गया अब इसके विरोध में झारखंड के सभी थाना में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही एसपी कार्यालय के समक्ष भी प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जालिया वाला बाग जैसे हालात यहां किया गया था. ऐसा लग रहा था जैसे इंडिया से पाकिस्तान पर बम मारा जाता है वैसे ही भाजपा कार्यकर्ताओं पर जहरीले गैस छोड़े गए है.