धनबाद(DHANBAD) | धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के बाद धनबाद जिला और पुलिस प्रशासन चौकस हो गया है. अधिकारियों की टीम घंटो से धनबाद जेल की जांच पड़ताल कर रही है. धनबाद जेल के इतिहास में जेल के भीतर गोली मारकर हत्या करने की संभवत यह पहली घटना है. हालांकि कुछ दिन पहले धनबाद जेल में मारपीट की घटना हुई थी. उस वक्त भी पगली घंटी बजी थी. उत्तर प्रदेश का शार्प शूटर अमन सिंह धनबाद आकर अपराध जगत का बेताज बादशाह बन गया था. वह लगातार पुलिस और सरकार को चुनौती दे रहा था. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया था.
जेल में रहते हुए उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हुए थे.
जेल में रहते हुए उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हुए थे. सूत्र बताते हैं कि शनिवार को साक्ष्य के अभाव में एक और मामले में अमन सिंह बरी हो गया था. यह मामला वर्ष 2021 का है. तेतुलमारी थाना में रंगदारी सहित अन्य धाराओं में प्राथमिक दर्ज हुई थी. इस मामले में कई गवाह अपने पूर्व के बयान से मुकर गए. सूत्र बताते हैं कि तेतुलमारी मामले को लेकर अमन सिंह लगातार पांचवें मामले में कोर्ट से बरी हुआ था. दुमका जेल में रहते हुए संत्री पर फायरिंग कराने का भी उस पर आरोप था. फायरिंग करने वाले जब धनबाद में पकड़े गए थे तो स्वीकार किया था कि अमन सिंह के कहने पर उन लोगों ने फायरिंग की थी. अमन सिंह पर यह भी आरोप था कि जेल से ही वह गैंग चलता था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो