धनबाद (DHANBAD) : 3 दिसंबर को धनबाद जेल में जिस हथियार से गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या की गई थी, वह पिस्टल राशन के थैले में डालकर जेल के भीतर भिजवाया गया था. यह खुलासा पुलिस रिमांड पर पूछताछ में विकास बजरंगी और सतीश साव उर्फ गांधी ने किया है. शनिवार को हुए इस बड़े खुलासे में दोनों ने बताया है कि अमन सिंह हत्याकांड का किंगपिन माने जाने वाले आशीष रंजन ने दोनों पिस्टल को जेल के गोदाम तक भिजवाया था. पहले से जेल में बंद विकास बजरंगी और सतीश साव ने पिस्टल को जेल के गोदाम से लेकर शूटर तक पहुंचाया था.
SNMMCH में भर्ती है शूटर का सहयोगी
शूटर के रूप में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले रितेश यादव उर्फ सुंदर महतो की पहचान हुई है. शनिवार को रिमांड की 72 घंटे की मियाद पूरी होने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस रिमांड पर आए विकास बजरंगी की तबीयत खराब होने के कारण वह SNMMCH में भर्ती है. उसकी सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया गया है.
धनबाद से रांची तक मच गया था हड़कंप
3 दिसंबर को कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद तो धनबाद से लेकर रांची तक हड़कंप मच गया था. रांची से बड़े अधिकारी धनबाद पहुंचे थे. जांच की थी. उपायुक्त ने भी जांच कमेटी गठित की थी. अब राज्य सरकार इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच एस आई टी से कराने का निर्णय लिया है.कुख्यात अमन सिंह पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या के आरोप में जेल में बंद था. धनबाद आकर उसने एक गैंग तैयार कर लिया था और फोन पर रंगदारी मांगने का काम कर रहा था. कथित रूप से उसकी एक प्रेमिका भी धनबाद जेल में बंद है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो