लोहरदगा (LOHARDAGA): लोहरदगा में नहाय खाय के साथ चार दिन के आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया. छठ व्रतियों ने पर्व के पहले दिन नहाय खाय को स्नान कर कद्दू भात को प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.
गेहूं की सफाई
वहीं दूसरी तरफ महिलाओं ने छठ गीत गाते गाते प्रसाद बनाने के लिए लाल गेहूं धो कर सुखाया. पहली बार छठ कर रही महिलाओं में खुशियां देखने को मिली. लाल गेहूं की अपनी ही महत्ता है. जिसका प्रसाद ठेकुआ के रूप में बनता है, जिसे सूप पर चढाया जाता है.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो