रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. यहां बेखौफ अपराधी दिन दहाड़े किसी की भी हत्या कर देते हैं. लेकिन इसी बीच अब रांची में नशे का कारोबार भी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. जो पुलिस के लिए एक और चुनौती बन कर सामने आया है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि बीते दिनों रांची के अरगोड़ा पुलिस ने एक महिला के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद की थी. महिला की पहचान पुलिस ने गुड़िया परवीन के रूप में की है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थी की बिक्री काफी तेजी से होती है. जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए गुड़िया परवीन के घर छापेमारी की. उस दौरान पुलिस को उसके घर से 250 बोतल नशीली दवाइयां और 150 बैरल नशे के इंजेक्शन मिले थे. जिसके बाद पूछताछ में उसने बताया था कि वह यह नशीली दवाइंया स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ अपराधियों को बेचा करती थी. साथ ही पुलिस ने उसके घर से 60 हजार नकद भी बरामद किया था.
बड़ा नेटवर्क कर रहा काम
गिरफ्तारी के बाद गुड़िया परवीन ने कई चौकाने वाला खुलासा किया है. पूछताछ में बताया गया कि वह रांची में कई वर्षों में नशे के कारोबारी में शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में नशे की दवाइयों का कारोबार काफी तेजी फल-फूल रहा है. इसमें शहर का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था, जिसमें महिलाओं के द्वारा इस कारोबार को नशे के तस्कर अंजाम दिलवा रहे हैं. इसके बाद से पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि नशे के कारण पिछले कुछ दिनों से रांची में अपराध की घटना घट रही है.
नशे का लत लगाकर युवाओं को अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा
बताते चले कि झारखंड के कई जिलों से यह खबर सामने आती है. जहां नशे के कारोबारी पहले युवाओं को नशे की लत लगवाते हैं. और फिर उनसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाते है. इस मामले में पुलिस का भी कहना है कि पहले अपराधी युवाओं को नशे की आदत दिलाते हैं. जब वह नशे के आदि हो जाते है तब उनसे घटना को अंजाम दिलवाते हैं.