धनबाद(DHANBAD): तो क्या धनबाद की टुंडी में r.s.s. नेता और वनवासी कल्याण केंद्र के जिला संपर्क प्रमुख शंकर डे की हत्या साइबर अपराधियों ने की है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि पुलिस जामताड़ा के साइबर अपराधी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इसके अलावा टुंडी के एक गांव में बुधवार की रात एक साइबर अपराधी को पकड़ने गए पुलिस दल को विरोध का सामना करना पड़ा .साइबर अपराधी को घर वालों ने भगा दिया. उसके बाद उसके पिता को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा
जानकारी के अनुसार शंकर डे की हत्या की सुई साइबर अपराधियों के इर्द-गिर्द घूम रही है. इसके अलावा भी पुलिस ने कई साइबर अपराधियों को अलग-अलग जगहों से हिरासत में लिया है. मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह हत्याकांड के खुलासे के काफी करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा. इलाके में चर्चा पर भरोसा करें तो मंगलवार की शाम जाहिर डीह जंगल में कुछ साइबर अपराधी सफेद एक कार से मंडराते देखे गए थे. उन लोगों ने जंगल में पार्टी भी की थी. बहरहाल इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि पुलिस इस मामले में गंभीर है. पुलिस पर खुलासे का दबाव भी अधिक है. गुरुवार को सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक अपर्णा सेनगुप्ता सहित धनबाद भाजपा की टीम शंकर डे के घर पहुंची और परिवार वालों को सांत्वना दी. सांसद ने एसएसपी से बात भी की. एसएसपी ने उन्हें बताया कि जल्दी हत्याकांड का खुलासा हो जाएगा. पुलिस को संदेह है कि साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस तक देने से नाराज अपराधियों ने हत्या की है. जमीन विवाद के एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है .इस हत्याकांड ने पुलिस पर भारी दबाव बढ़ा दिया है. एकल अभियान ने गुरुवार की शाम जनाक्रोश यात्रा निकालकर गिरफ्तारी की मांग की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो