रांची(RANCHI): झारखंड में भाजपा चुनाव प्रभारी असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा दो दिवसीय झारखंड दौरे के बाद वापस दिल्ली लौट गए है. झारखंड दौरे के दौरान कई कार्यक्रम में भाग लिया है.दिल्ली लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंपाई सोरेन और हेमंत सोरेन को लेकर बड़ा बयान दिया. सरमा ने चंपाई के साथ साथ हेमंत सोरेन को भी भाजपा में आने के न्योता दिया है.इसे राष्ट्र के लिए अहम बताया है.
दरअसल हिमंता से चंपाई सोरेन को लेकर सवाल पूछा गया है कि क्या कोई बात चल रही है. इस पर उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन बड़े नेता है. उनसे लंबे समय से बात होती रही है लेकिन अब तक राजनीति से जड़ी बात नहीं की है. लेकिन अब समय आ गया कुछ राजनीतिक से जुड़ी बाते भी करनी होगी. उनके पार्टी में आने से भाजपा की ताकत बढ़ेगी. चंपाई सोरेन दिल्ली गए है तो कुछ बात कर सकते है. साथ ही हिमंता ने कहा कि हम तो हेमंत सोरेन का भी वेलकम करने को तैयार है.
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन भी भाजपा में आ जाये. भाजपा का मतलब राष्ट्र की सेवा करना है. हेमंत सोरेन भी साथ आ जाए. मिल कर घुसपैठ के मामले पर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का कोई विरोध नहीं है. देश और राज्य के लिए हम लड़ाई लड़ने को तैयार है. भाजपा सत्ता में आने के लिए तैयारी नहीं कर रही है बल्कि झारखंड को बचाने के लिए काम कर रही है. अगर हेमंत सोरेन बोल दे कि घुसपैठ को लेकर कडा निर्णय लेंगे. अपने चुनावी वादे को 30 सितंबर से पहले पूरा कर लेंगे. इसके बाद चुनाव भी भाजपा नहीं लड़ेगी. भाजपा तो युवाओं के लिए लड़ रही है वह वादा पूरा कर दे.