धनबाद(DHANBAD): कुख्यात अमन सिंह के पकड़ाए शूटरों को धनबाद से दूसरे जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी तेज गति से चल रही है. किसी को गुजरात तो किसी को दुमका जेल शिफ्ट करने का आदेश जल्द ही निर्गत हो सकता है. पुलिस इन शूटरों को धनबाद जेल में रखकर इन्हें अपराध की खिचड़ी पकाने की छूट देना नहीं चाहती है. फायरिंग और बम बाजी गैंग से धनबाद पुलिस पहले से ही परेशान है. पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है तो तक्षण फिर घटनाएं हो जा रही है. एक तरह से धनबाद में अपराधिक गैंग पुलिस के नाक में दम कर रखा है.
वैभव यादव उर्फ छोटू और दिनेश कुमार गौड़ को गुजरात जेल भेजने की तैयारी
जानकारी के अनुसार यूपी के आजमगढ़ निवासी हार्डकोर क्रिमिनल वैभव यादव उर्फ छोटू और दिनेश कुमार गौड़ को गुजरात जेल भेजने की तैयारी है. दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उन्होंने 8 मई को गुजरात में भाजपा नेता की हत्या कर दी थी. पुलिस इनका पहचान परेड कराने की भी तैयारी कर रही है. एक सूचना यह भी मिल रही है कि बोकारो चास निवासी अमन सिंह के दूसरे शूटर अरुण कुमार साहू को और यूपी के अयोध्या निवासी आशीष शुक्ला उर्फ सत्यम को दुमका जेल शिफ्ट किया जा सकता है. अमन सिंह के इशारे पर 2 दिसंबर 2022 को उसके आदमियों ने दुमका जेल पर फायरिंग की थी. हो सकता है कि इस केस में दुमका पुलिस उन्हें रिमांड कर उनके खिलाफ एक्शन ले. एसएसपी संजीव कुमार की विशेष टीम ने बोकारो के हरला थाना क्षेत्र से कुल 9 अपराधियों की गिरफ्तारी की थी. इन अपराधियों में हार्ड कोर शूटर भी शामिल है. धनबाद के अलग-अलग थानों में रखकर इनसे पूछताछ की गई. उसके बाद उन्हें जेल भेजा गया. इस गैंग में अमन सिंह की गर्लफ्रेंड भी शामिल थी. गर्लफ्रेंड भी जेल भेजी गई है .
मेजर की गिरफ्तारी के लिए भी स्पेशल टीम बनाई गई
इधर, पुलिस इस उपलब्धि पर अपनी पीठ थपथपा रही थी तभी दो घटनाएं हो गई. तोप चाची के दो होटलों में बम बाजी की गई और धनबाद के मेमको मोड़ में मोटर पार्ट्स कारोबारी पर हमला बोल दिया गया. इन दोनों घटनाओं की जिम्मेवारी प्रिंस खान के गुर्गे कथित मेजर ने पर्चा जारी कर ली थी. हालांकि मेजर की गिरफ्तारी के लिए भी स्पेशल टीम बनाई गई है और प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई दिल्ली से लगातार संपर्क में धनबाद पुलिस सहित एटीएस और सीआईडी की टीम है. प्रिंस खान का पासपोर्ट रद्द करा दिया गया है. इसके बाद रेड कॉर्नर नोटिस की प्रक्रिया शुरू की गई थी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो