रांची(RANCHI): झारखंड आंदोलन से ऊपर आई AJSU पार्टी का महाधिवेशन होना है.इस अधिवेशन को लेकर आजसू ने तैयारी शुरू कर दी है.साथ ही इस महाधिवेशन में क्षेत्रीय और केंद्रीय सभी पार्टी को आमंत्रित करने की बात कही है.आजसू का मानना है कि जिसने भी राज्य को अलग करने के लिए लड़ाई लड़ी है.अब राज्य के विकास के लिए भी सभी को साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.AJSU का केंद्रीय अधिवेशन 29 और 30 को होगा.यह सम्मेलन सिर्फ पार्टी का सम्मेलन नहीं होगा.यह सम्मेलन राज्य की चुनौती को लेकर होगा.राज्य भर से एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.साथ ही महाधिवेशन 81 विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा.इसके साथ पार्टी में नए सदस्य जोड़ने को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन किया जाएगा.
महाधिवेशन में शिक्षक,प्रोफेसर, बुद्धिजीवी को शामिल किया जा रहा है.यह इस लिए कि सभी की राय को एक साथ एक मंच पर रखा जाए.इससे सभी क्षेत्रों के लोगों की दुविधा भी सामने आएगी.अधिवेशन को लेकर सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त की गई है.अधिवेशन में देर शाम झारखंड की कलाकृतियों और नृत्य का प्रोग्राम किया जाएगा.दो दिवसीय महा अधिवेशन में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि महाधिवेशन में कई दल के लोग शामिल होंगे जो झारखंड के बारे में सोचते है.इसके बाद झारखंड आंदोलनकारी से मिल कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे.इस अधिवेशन में राज्य के सभी दल के नेताओं के विचार को एक प्लेटफार्म पर लाने की कोशिश होगी.सभी दल के नेताओं के विचार को जानने की कोशिश होगी.सभी दल झारखंड की बेहतरी के लिए काम कर रहे है.राज्य अलग करने को लेकर कई दल और लोग ने मिल कर काम किया.अब राज्य को तरक्की के पथ पर आगे बढ़ाने के लिए काम करने की जरूरत है