रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का सत्र 09 दिसंबर से शुरू होने वाला है. इसे लेकर एक ओर जहां विधानसभा में तैयारी चल रही है तो दूसरी ओर सभी राजनीतिक दल भी अपने अपने एजेंडे को तय करने में लगा है. इसी कड़ी में इंडिया के विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है. रविवार दोपहर तीन बजे बैठक शुरू होगी. इसके अलावा सदन में विपक्ष भाजपा ने भी विधायक दल की बैठक शाम सात बजे बुलाई है.
बता दे कि विधानसभा के सत्र के दौरान कैसी रणनीति रहने वाली है.इसे लेकर सभी विधायक की रणनीति बनेगी. मुख्यमंत्री आवास में इंडी गठबंधन के विधायक दल की बैठक सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में होगी. इस बैठक में राजद,कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शामिल होंगे. सभी विधायक को बैठक में शामिल होने को लेकर सूचना भेज दी गई है.
इसके अलावा भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में होगी. शाम सात बजे प्रदेश कार्यालय में सभी विधायक को शामिल होने की सूचना भेजी गई है. बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी साथ ही एक मजबूत रणनीति तय की जाएगी.