रांची(RANCHI): 27 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इस बजट सत्र से राज्य के लोगों को बहुत उम्मीद है. इस सत्र को लेकर सरकार की भी पूरी तैयारी है.
इसी को लेकर झारखंड विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और सत्र के सुचारू रूप से संचालन कराने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करना था. हालांकि इस बैठक में NDA को छोड़ बाकी सभी दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सर्वदलीय बैठक में उपस्थिति पर रामगढ़ उपचुनाव का साया स्पष्ठ रूप से दिखा.
अध्यक्ष ने सत्र सुचारु रूप से चलने का दिया भरोसा
बैठक के बाद झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि सत्र सुचारू रूप से चलेगा, पहले भी सत्र अच्छे से चला है और इस बार भी सत्र अच्छे से चलेगा. वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है, राज्य की समस्याओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा और उसका समाधान किया जाएगा. वहीं उन्होंने एनडीए की गैर मौजूदगी पर कहा कि ये उनका मामला है, वे ही इसका जवाब देंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन, रांची