दुमका (DUMKA): 2024 चुनावी वर्ष है. और मिशन 2024 की तैयारी में सभी दल लगे है. भाजपा जहां आज रांची में सचिवालय का घेराव कर रही है.तो वहीं कांग्रेस का कुनबा दुमका में ‘जय भारत सत्याग्रह’ कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कर रही है. कार्यक्रम में शिरकत करने दुमका पहुंचे. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने भाजपा द्वारा सचिवालय घेराव कार्यक्रम पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तानाशाही निर्णय और उनके इरादों के विरोध में पार्टी द्वारा जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, और इसके माध्यम से प्रदेश की जनता को जागृत करने का काम पार्टी कर रही है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जो भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछे हैं उन प्रश्नों का जवाब मांगने के लिए जनता को जागरूक करने का काम सत्याग्रह के माध्यम से हो रहा है. इस आंदोलन की तीव्रता को कम करने तथा लोगों को एक बार फिर से गुमराह करने का एक असफल प्रयास भाजपा द्वारा किया जा रहा है और उसी कड़ी में रांची में सचिवालय का घेराव कार्यक्रम किया गया है. भाजपा प्रदर्शन के माध्यम से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है.
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बीजेपी पर लगाया विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप
प्रदेश की जनता बीजेपी से यह पूछना चाहती है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त किसने की, गत साढ़े 3 वर्षों से झारखंड में अस्थिरता पैदा करने का काम किसके इशारे पर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गरीब जनता को सरकार की व्यवस्था एवं योजनाओं का फायदा ना मिले यह षड्यंत्र भाजपा क्यों रच रही है. हम जानना चाहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को मिलने वाला हिस्सा और मदद क्यों रोका जा रहा है. क्यों प्रदेश की जनता को प्रताड़ित और सुविधाओं से दूर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मूल मुद्दा से ध्यान भटकाने के लिए कभी दंगे तो कभी गलत सूचनाएं परोसने का कार्य कर रही है. कांग्रेस उसका डटकर मुकाबला करेगी और 2024 के चुनाव में अलोकतांत्रिक और जनता की आवाज को ना सुनने वाली बीजेपी सरकार को पद मुक्त करते हुए उखाड़ फेंक कर वहां लोकतांत्रिक और मजबूत सरकार स्थापित करेंगे.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया दीपक प्रकाश पर तीखा प्रहार
वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लगभग साढ़े तीन वर्षों से भाजपा विपक्ष में है. प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल समाप्त होने वाला है. इसलिए चाहते है कि कोई बड़ा कार्यक्रम हो. दीपक जब बुझने को होता है तो उसका लौ तेज हो जाता है.भाजपा के सचिवालय घेराव कार्यक्रम को कांग्रेस उसी रूप में देख रही है.
रिपोर्ट: पंचम झा