☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

अलर्ट! रांची में बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये निर्देश

अलर्ट! रांची में बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये निर्देश

टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बरसात का मौसम अपने साथ न जाने कई संक्रमित बीमारियों को अपने साथ लेकर आता है. इस मौसम में मच्छर जनित बीमारियां मलेरिया और डेंगू के मच्छर का खतरा भी काफी बढ़ जाता है. क्योंकि बरसात के दिनों में गंदा पानी गढ्ढे, कूलर या पुराने बर्तनों में जम जाता है, जिसमें मलेरिया के मच्छर का लार्वा पनपता है. इसके साथ डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं. जो लोगों का जीना हराम कर देते हैं. वहीं अब राजधानी रांची में भी इन दिनों डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. इसको देखते हुए लोगों से ये अपील की जा रही है, कि वो सावधानी बरतें और मच्छरों से बचकर रहें.

रांची में बढ़ा डेंगू और मलेरिया का खतरा

आपको बताये कि राजधानी रांची में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी और नीजी अस्पतालों में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीज भर्ती हो रहे हैं. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची नगर निगम को शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई के लिए सख्त निर्देश दिए गये है. ताकि डेंगू और मलेरिया को बढ़ाने से रोका जा सके.

मॉनसून में होनेवाली बीमारियों से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही  है

सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन मॉनसून में होनेवाली बीमारियों से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रोजाना रिम्स में मरीज भर्ती हो रहे हैं. वहीं एसटीएफ के चार जवान भी रिम्स में भर्ती हुए है. जिनमे मलेरिया की पुष्टि की गई है. वहीं  एक मरीज को डेंगू की पुष्टि के बाद आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है. रिम्स में आजकल बदन दर्द, बुखार और मांसपेशियों में खींचाव जैसी समस्या को लेकर मरीज पहुंच रहे हैं.

बचाव के लिए स्वास्थ जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया

वहीं आपको बताये कि सभी जिलों में मच्छर जनित बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ जांच बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी और सीएचसी में जांच किट देने का निर्देश भी दिया गया. इसके साथ ही घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. आपको बताये कि डेंगू का मच्छर गंदा पानी में पनपता है. इसलिए आसपास में गंदा पानी जमा नहीं होने दें. यदि पानी जमा होता है तो उसमें ब्लीचिंग पाउडर या तेल गंदे पानी में डाल सकते हैं. इसके साथ ही बचाव करने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए.

आंखों के संक्रमण से जुड़ी बीमारी कंजक्विटवाइटिस का भी खतरा बढ़ा

इन दिनों रांची में आंखों के संक्रमण से जुड़ी बीमारी कंजक्विटवाइटिस का भी खतरा बढ़ गया है. जो तेजी से एक-दूसरे में फैलता है. इसके शिकार बड़े और बच्चे दोनों हो रहे हैं. इसके लक्षण में सबसे पहले आंखों में सूजन और दर्द होता है. और बाद में आंख लाल हो जाती है. इस समस्या को लेकर रोजाना कई मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टर की माने तो ये एक मौसमी बीमारी है. जिसे वायरल होता है. इसलिए पीड़ित व्यक्ति से बचकर रहना चाहिए. इसके शिकार स्कूली बच्चे हो रहे है. जिसको देखते हुए स्कूल प्रबंधन की ओर से पेरेंट्स को मैसेज भेजकर जागरूक किया जा रहा है, कि यदि आपके बच्चों की आंख में ऐसी कोई समस्या दिखती है, तो स्कूल ना भेजें.

Published at:25 Jul 2023 11:52 AM (IST)
Tags:Alert! Risk of dengue and malaria increased in Ranchi health department gave these guidelinesAlertRisk of dengue and malaria malaria increased in Ranchi denguemalariaRanchihealth departmentt gave these guidelinesRIMSPATIENTS
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.