दुमका(DUMKA): कहा जाता है शादी 7 जन्मों का बंधन होता है. इसके बावजूद अगर शादी के 16 वर्षों बाद कोई पत्नी छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास करे, तो सोचने पर विवश करता है कि आखिर सात जन्मों का बंधन इतना कमजोर कैसे हो गया. अधिकांश मामलों में दाम्पत्य जीवन के बंधन को कमजोर करने के पीछे शराब होती है. ऐसा ही एक मामला दुमका शहर के कुम्हार पाडा से सामने आया है जहाँ शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. घायल अवस्था मे महिला का इलाज फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर छत से कूदी पत्नी
जानकारी के अनुसार कुमारपाड़ा मुहल्ले में शनिवार की सुबह शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर 38 साल की राधा भगत छत से कूद गई. गंभीर हालत में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उसने अभी तक पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की है.
महिला PJMCH में भर्ती
सिक्किम के सिमतांग की रहने वाली राधा की शादी 16 साल पहले संतोष भगत के साथ हुई. संतोष पहले टीन बाजार में दुकान चलाता था. इसके बाद मुहल्ले में दुकान खोल ली.वह शराब का आदी है और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता है. सुबह शराब के नशे में किसी बात पर पत्नी की पिटाई कर दी. इससे नाराज होकर राधा ने छत से छलांग लगा दी. घायल होने पर पति ने ही इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
शराब के नशे में बिना किसी बात के पीटने लगता है
राधा ने बताया कि एक रिश्तेदार ने दोनों की शादी कराई. कुछ साल से पति शराब पीने लगा जब भी शराब पीकर घर आता, बिना किसी बात के पीटने लगता. दोनों बच्चो ने कई बार बीच बचाव कर पति को समझाया, लेकिन शराबी पति पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. सुबह भी बिना बात के पीट दिया. लगातार प्रताड़ना से तंग आकर जान देेने के लिए छत से कूद गई. बताया कि पति ही अब इलाज करवा रहा है. उसने अपनी गलती स्वीकार की है. इसलिए पुलिस में शिकायत नहीं की.
रिपोर्ट पंचम झा