रांची(RANCHI): मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने झारखंड में हुए 1.08 करोड़ के अलकतरा घोटाला में मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और कौशल्या टाउनशिप प्राइवेट लिमिटेड की 90.38 लाख रुपये की सात परिसंपतियों को जब्त किया है. इसके पहले ही ईडी ने मेसर्स कौशल्या निर्माण प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगियों कंपनियों के खाते से 18 लाख रुपये जब्त किया था. इस प्रकार कहा जा सकता है कि ईडी की कार्रवाई से इस घोटालो की पूरी राशि की वापसी हो गयी है.
59 रसीद में 26 रसीद फर्जी, करीबन 560.959 मीट्रिक टन का हेराफेरी करने का आरोप
इस मामले की जांच क्रम में इस बात का खुलासा हुआ कि मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जमा की गयी 59 रसीद में 26 रसीद फर्जी थी. इस 26 फर्जी रसीदों से करीबन 560.959 मीट्रिक टन का हेराफेरी करने का आरोप है. बड़ी बात यह है कि इसी फर्जी रसीदों के आधार पर डालटनगंज में सड़क निर्माण विभाग के अभियन्ताओं ने बिल भी पास कर दिया. इस प्रकार अलकतरा के आईडीसीएल को करीबन 1.08 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया.
कंपनी की ओर से झारखंड में लिया गया था सड़क निर्माण का ठेका
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी की ओर से झारखंड में सड़क निर्माण का टेंडर लिया गया, कंपनी अलकतरे का फर्जी बिल बनाकर उसका भुगतान करवाती थी. इस प्रकार करोड़ो की हेराफेरी होती थी. सीबीआई ने दर्ज की थी पहली प्राथमिकी, उसी प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने की कार्रवाई
यहां यह बता दें कि इस मामले में सबसे पहले सीबीआई की ओर से मामला दर्ज किया था, जिसके बाद वर्ष 2021 में ईडी ने मेसर्स कौशल्या इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड (केआइडीसीएल) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंगाल के झाड़ग्राम में कौशल्या हेरिटेज होटल को जब्त किया था.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार, रांची