रांची (RANCHI) : जेल में बंद झारखंड सरकार में मंत्री और कांग्रेसी नेता आलमगीर आलम ने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेना चाहते हैं. बता दें कि विधानसभा का विशेष सत्र 8 जुलाई को आहूत किया गया है. हेमंत सरकार इस दिन अपनी सरकार का बहुमत साबित करेगी. इसके लिए उन्होंने कोर्ट से इजाजत मांगी है. मालूम हो कि ईडी ने उन्हें टेंडर घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. उनके आप्त सचिव और सचिव के सहयोगी के ठिकाने से 32 करोड़ रुपए से अधिक नगद राशि बराबर की गई थी.
आलमगीर आलम ने PMLA कोर्ट से मांगी है इजाजत
कांग्रेसी विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री आलमगीर आलम टेंडर कमिशन घोटाला मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद से वे होटवार जेल में हैं. आलमगीर आलम पूर्व में जेल में बंद विधायकों को विशेष सत्र में उपस्थित होने की कोर्ट की इजाजत का हवाला भी दिया है. मालूम हो कि हेमंत सोरेन सरकार को बहुमत साबित करना है और उसमें कांग्रेस एक महत्वपूर्ण साझीदार है. आलमगीर आलम पाकुड़ से विधायक हैं. पीएमएलए विशेष कोर्ट 8 जुलाई को इस अर्जी पर विचार करेगा. इसी दिन झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र है.