पलामू(PALAMU): एके सिंह कॉलेज जपला के सहायक प्राध्यापक दर्शनशास्त्र राम सुभाग सिंह ने गत दिनों शोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट कर छठ महापर्व के संबंध में गलत टिप्पणी की है. जिससे लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है. इस संबंध में हुसैनाबाद के कई गणमान्य लोगों ने इसकी शिकायत एके सिंह कालेज जपला के सचिव रौनक सिंह से की. लोगों ने कहा कि छठ महापर्व के बारे में गलत टिप्पणी कर प्राध्यापक राम सुभाग सिंह ने आम लोगों की आस्था और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का दुस्साहस किया है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कॉलेज के सचिव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.
सात दिनों के अंदर दे जवाब
एके सिंह कॉलेज जपला के सचिव रौनक सिंह ने उन्हें आश्वाशन दिया है कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा. रौनक सिंह ने तत्काल पत्र जारी कर सहायक प्राध्यापक राम सुभाग सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. उनसे सात दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है. पत्र में कहा गया है कि रामसुभाग सिंह के द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ पर सोशल मीडिया फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की गई है. जिससे लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है. कॉलेज की प्रतिष्ठा भी धूमिल हुई है.
विनाश काले विपरीत बुद्धि: विधायक
हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने इस विषय पर पत्रकारों से कहा कि सहायक प्राध्यापक रामसुभग सिंह के द्वारा फेसबुक पर किया गया पोस्ट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है. उन्होंने कहा कि इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने इसे विनाश काले विपरीत बुद्धि की संज्ञा दी है. एनसीपी के युवा नेता सूर्या सिंह ने इसपर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को किसी सार्वजनिक उपक्रम, खासकर शिक्षा के मंदिर में रहने का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कालेज प्रबंधन से रामसुभग सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.