लोहरदगा(LOHARDAGA): सभी राजनीतिक दल 2024 लोकसभा और विधानसभा की तैयारी में जुट गया है.सभी राजनीतिक दल की ओर से संगठन को धार देने में लगे हुए है.अपने अपने कार्यकर्ताओं को एक जुट रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आजसू भी संगठन को को और धार दार बनाने में लग गई है. संगठन का तीन दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन रांची में होना है,इस अधिवेधन की तैयारी में सभी जिला कमिटी लग गई है.
आजसू के वार्षिक महाधिवेशन की तैयारी को लेकर लोहरदगा आजसू कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नीरू शांति भगत ने कहा कि लोहरदगा विधानसभा से 5000 कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल कराने का लक्ष्य रखा गया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होंगे. आजसू अपनी पहचान और अपने कार्यों की वजह से वापस प्रदेश में लौट रही है. रामगढ़ की जीत ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में आजसू आज भी लोगों के दिलों में बसती है. वार्षिक महाधिवेशन के तैयारी कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है. रांची में 28,29 और 30 अप्रैल को वार्षिक महाअधिवेशन का आयोजन रांची में होगा.
रिपोर्ट: गौतम लेनिन,लोहरदगा