☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. News Update

प्रतापपुर में आजसू का महासम्मेलन, सुदेश महतो ने मौज़ूदा चंपाई सोरेन की सरकार को बताया, भ्रष्टाचार पार्ट -2 की सरकार

प्रतापपुर में आजसू का महासम्मेलन, सुदेश महतो ने मौज़ूदा चंपाई सोरेन की सरकार को बताया, भ्रष्टाचार पार्ट -2 की सरकार

चतरा(CHATRA): आजसू पूरी तरह से चुनाव को लेकर अब मैदान में उतर गई है. लोकसभा और विधानसभा में सभी सीट पर पार्टी को मजबूत करने के दिशा में लगातार पार्टी प्रमुख लगे हुए है. इसी कड़ी में आजसू पार्टी का  पंचायत सह ग्राम प्रतिनिधि महासम्मेलन प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में किया गया. इस सम्मेलन में खुद पार्टी प्रमुख सुदेश महतो शामिल हुए. इस दौरान सुदेश महतो का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से चतरा प्रभारी अशोक गहलोत शामिल हुए. इस दौरान सुदेश महतो राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है.          

सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड में भ्रष्टाचार पार्ट 2 की सरकार है. उन्होंने बताया कि झारखंड में इससे पहले मधु कोड़ा के नेतृत्व में बनी सरकार पार्ट वन थी.दूसरी वर्तमान में चंपई सोरेन की सरकार पार्ट 2 भ्रष्टाचार की सरकार है. उन्होंने वर्तमान झारखंड सरकार को पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि जिस सरकार ने 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके  सत्ता के शीर्ष तक पहुंचे थी उसे प्रदेश की जनता के लिए कोई वायदा पूरा नहीं किया गया. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रदेश का शीर्ष नेतृत्व भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के सलाखों के भीतर हो और उसका मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में नगड़ा और डुगडुगी बचाकर लोगों को मूर्ख बना रहा है.

उन्होंने बताया कि चतरा के विधायक सत्यानंद भोक्ता जो वर्तमान चंपई सोरेन की सरकार में  मंत्री हैं.  जिनके जिम्मे प्रदेश की जनता को नौकरी प्रदान करना था. उन्होंने आश्चर्यचकित करते हुए यह जानकारी आम लोगों को दी कि पिछले 4 वर्षों में चतरा जिला के महज मात्र 54 लोगों को सरकारी नौकरी मिल पाया है.  जिनमें ज्यादातर होमगार्ड और कुछ कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लोगों को मिली है. उन्होंने बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार ने 2019 में सरकार बनाई थी. लेकिन इस सरकार को सिर्फ सत्ता के शीर्ष का स्वाद जरूर मिला. लेकिन प्रदेश की जनता का भला नहीं हो सका .उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 वर्तमान चंपई सोरेन सरकार की विदाई का वर्ष है और प्रदेश की जनता सत्ता में बैठे लोगों को जरूर सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव विदाई का वर्ष है.उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की वर्तमान सरकार तीखा प्रहार करते हुए बताया कि अब वह आवास योजना के नाम पर महज अवैध वसूली गांव के गरीबों से किया जा रहा है .उन्होंने कहा कि आवेदन लेकर गरीबों के हक हकूक से खिलवाड़ किया जा रहा है. गरीबों से आवास के नाम पर सरकारी तंत्र के बिचौलियों के द्वारा मोटी रकम वसूली की जा रही है. प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि की झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में बनी सरकार में वर्ष 2022 से ही अनुसूचित जाति का एक भी मंत्री नहीं बनाया गया है. उन्होंने आश्चर्यचकित करते हुए कहा कि प्रदेश के 14% अनुसूचित जाति के लोगों के साथ यह मजाक बनकर रह गया है .दूसरी तरफ गांडेय के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफा पर भी उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व बनी सरकार को कटघरे में लिया है .उन्होंने बताया कि एक अल्पसंख्यक समुदायों को भी नही बक्शा है.गौरतलब है कि चतरा विधानसभा क्षेत्र के प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने झामुमो के नेतृत्व में बनी सरकार को जमकर आलोचना की.उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों के उम्मीदों पर राज्य सरकार पूरी तरह फेल रहा है.

Published at:11 Feb 2024 08:19 PM (IST)
Tags:AJSUsudesh mahtojharkhand newsJharkhand updateSudesh mahto updateJharkhand ka newsChatra vidhansabhaSudesh mahtoashok gahlot
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.