रांची(RANCHI): झारखंड विधनसभा का विशेष सत्र 11 नवंबर को बुलाया गया है. इस सत्र को लेकर सभी पार्टी अपनी योजना बनाने में जुटी हुई है.विशेष सत्र में 1932 आधारित स्थानीय नीति के साथ ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा के सत्र में लाया जाएगा.इस प्रस्ताव को लेकर अभी तक भाजपा ने अपना स्टैंड साफ नहीं किया है. लेकिन भाजपा की सहयोगी आजसू ने जिला कार्यसमिति की बैठक कर इस पर चर्चा किया. साथ ही सभी ने विशेष सत्र में 1932 आधारित स्थानीय नीति का समर्थन करने की बात कही है.
विशेष सत्र को लेकर झामुमो और कांग्रेस ने भी बैठक कर रणनीति तैयार बना चुकी है.सत्र झारखंड के लोगों के लिए बेहद खास है. झारखंड गठन के बाद से ही 1932 स्थानीय नीति की मांग उठ रही थी.लेकिन हेमंत सरकार ने वर्ष 2022 में अपने चुनावी वादों को पूरा करने में लगी है. इसी में पहले ओबीसी आरक्षण और 1932 आधारित स्थानीय नीति के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है. अब विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा.इस प्रस्ताव के पास होने का इंतेजार हर झारखंडी को है. सभी में खुशी का माहौल बना हुआ है.