रांची(RANCHI): बेंगलुरु में जहां मोदी विरोधी राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक आज हो रही है, वहीं दिल्ली में भी एनडीए के घटक दलों की बैठक हो रही है. एनडीए की इस बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो दिल्ली रवाना हो गए. झारखंड में एनडीए फोल्डर में आजसू एक पुराना घटक दल रहा है.
सुदेश महतो ने बैठक के बारे में क्या कहा
दिल्ली रवाना होने से पहले रांची एयरपोर्ट पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए किस प्रकार से तैयारी की जाए इस पर मंथन होगा. एक बार फिर से दिल्ली में एनडीए की सरकार बने इन सब मुद्दों पर चर्चा होगी. बेंगलुरु में हो रही विपक्षी दलों की बैठक के संबंध में सुदेश महतो ने कहा कि जहां एनडीए एक स्थापित गठबंधन है वहीं नया गठबंधन घबराहट में बन रहा है. सुदेश महतो ने यह भी कहा कि वे एनडीए की बैठक में झारखंड के राजनीतिक स्थिति के बारे में जानकारी शेयर करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सीट शेयरिंग पर कोई चर्चा नहीं होगी.अभी सिर्फ गठबंधन को मजबूत बनाने पर चर्चा होनी है. मालूम हो कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने गिरिडीह लोकसभा सीट अपने हिस्से से काटकर आजसू को दी थी. गिरिडीह लोकसभा सीट पर आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी विजयी रहे थे.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक भाजपा के नेतृत्व में होने वाली है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह बैठक बुलाई है. इसमें कुल 38 दल के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी भी एनडीए में शामिल हो गई है.