रांची(RANCHI): आजसू केन्द्रीय समिति की बैठक केन्द्रीय कार्यालय में हुई. इस बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में राज्य की मौजूदा राजनीति हालातों पर चर्चा की गई. इसके अलावा राज्य के ज्वलंत विषयों पर मंथन भी किया गया. जिसमें मुख्य रूप से नगर निकाय चुनाव में पिछड़ों की हकमारी, जातीय जनगणना, खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सरना धर्म कोड, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान और हाल ही में विधासनभा के विशेष सत्र में राज्य सरकार की ओर से पारित किए गए विधेयक मुख्य रूप से शामिल हैं. इस दौरान सदस्यता अभियान और जनसंग्रह-धनसंग्रह कार्यक्रम की भी योजना बनाई गई है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि शेष इकाई का दिसंबर जनवरी तक पूरा किया जाएगा. पंचायत से प्रखण्ड प्रखण्ड से राज्य तक का अधिवेशन का कार्यकक्रम चलाया जाएगा.पार्टी का महाधिवेशन रांची में तीन चार और पाँच मार्च को मनाया जाएगा. इसमें राज्य भर के आजसू के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.झारखंड सरकार के योजनाओं के विफलता के बारे में जनपद के सभी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान सभा कर लोगों को योजनाओं की कमी के बारे में बताया जाएगा.उन्होंने कहा कि झारखंड में उत्पन्न हुई राजनीति हालत पर भी केन्द्रीय समिति के सदस्यों के साथ चर्चा किया गया.