टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के हादसे की वजह से घायल लोगों के इलाज को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जा रही है. बड़ी संख्या में बालासोर में और आसपास के जिलों में घायल रेल यात्रियों का इलाज चल रहा है. मेडिकल कॉलेज या रेलवे की मेडिकल टीम भी विभिन्न क्षेत्रों से आकर यहां इलाज कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायल रेल यात्रियों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है.
दिल्ली एम्स की टीम जा रही बालासोर
दिल्ली स्थित एम्स (AIIMS) से डॉक्टरों की एक टीम उड़ीसा के बालासोर जा रही है. वहां इलाज रथ घायल रेल यात्रियों का टीम इलाज करेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा कि रविवार को दिल्ली एम्स की टीम बालासोर जा रही है. इस टीम में डॉक्टर के अलावे पैरामेडिकल स्टाफ भी होंगे. दवाइयां और अन्य चिकित्सा उपकरण भी ले जाया जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि रेलवे और भारत सरकार की प्राथमिकता है कि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए.
288 की मौत और एक हजार से अधिक हैं घायल
ओड के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए रेल हादसे में बड़ी संख्या में रेल यात्री जख्मी हुए हैं. जानकारी के अनुसार 1000 के आसपास रेलयात्री घायल हैं. इनमें से लगभग सवा सौ रेलयात्री गंभीर रूप से घायल है.इन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है. इधर भुवनेश्वर एम्स में भी घायलों का इलाज चल रहा है. इसके अतिरिक्त बालासोर के आसपास के जिला अस्पतालों में भी घायलों का इलाज चल रहा है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया था और बालासोर में अस्पताल में घायलों से मिले थे.
झारखंड में से भी जा रही मेडिकल टीम
बालासोर में हुए रेल हादसे में घायल झारखंड के यात्रियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी हेलीकॉप्टर से अधिकारी और डॉक्टरों की टीम बालासोर भेज रहे हैं. यह टीम झारखंड के रेल यात्रियों जो इस हादसे में घायल हुए हैं,उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने घटनास्थल का दौरा किया बालासोर में स्थित अस्पताल में घायल लोगों को भी देखा. वे भुवनेश्वर एम्स और कटक भी जाएंगे. घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसके लिए वे समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं.