गिरिडीह(GIRIDIH): गिरीडीह जिले के डुमरी प्रखंड सह अंचल मुख्यालय सभागार में कृषि विभाग की ओर से एक दिवसीय खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी एसडीएम, बीडीओ और अंचलाधिकारी धनंजय गुप्ता मौजूद रहे. विभाग के बीटीएम मुकेश कुमार ने बताया कि झारखंड में मानसून कमजोर पड़ गया है, ऐसे में धान की खेती करना किसानों के लिए मुश्किल हो रहा है.
कृषि विभाग का खरीफ फसल कार्यशाला
संयुक्त राष्ट्र की ओर से 12 जुलाई को मोटा अनाज दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. जहां किसानों को कम बारिश में खेती करने के फायदे बताए गये. इसमे कम बारिश में भी खेती करने की जानकारी दी गई. धान की खेती सहित मडुवा की खेती करने की जानकारी किसानों को दी गई. ताकि किसानों को कम बारिश में भी किसान अच्छी खेती कर मुनाफा कमा सके.
किसानों को कम बारिश में भी खेती करने के सिखाये गये गुर
वहीं कृषि विभाग की ओर से जानकारी मिलने से किसानों में काफी उत्साह का देखा गया. इसके साथ ही बीटीएम मुकेश कुमार ने उपस्थित किसानों को श्री महतो से प्रेरणा लेने की सलाह दी. आपको बता दें कि पहले भी महामहिम राज्यपाल की ओर से कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने और कृषि को उद्योग का रूप देने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया था.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार