धनबाद(DHANBAD): अपराधी धनबाद पुलिस और यहां के लोगों के नाक में दम करने पर तूले हुए है. एसएसपी समेत जिले के तमाम पुलिस अधिकारी घूम-घूम कर भरोसा दिला रहे हैं कि करोबारियों को पुलिस की ओर से पूरी सुरक्षा दी जाएगी. पुलिस इसकी कोशिश भी कर रही है. लेकिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे है. मंगलवार की देर शाम धनबाद के गोधर ,कुर्मीडीह बस्ती के समीप बस्ताकोला सोनारपट्टी के रहने वाले सर्राफा कारोबारी से अपराधियों ने चांदी से भरे झोले को लूट लिया. चांदी का वजन लगभग साढ़े पांच किलो बताया जाता है.
पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
पल्सर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. पीड़ित सराफा कारोबारी विजय वर्मा के अनुसार केंदुआ से वह अपने घर जा रहे थे. वह स्कूटी से थे और साथ में उनका एक कर्मचारी भी था. इसी बीच कुर्मीडीह बस्ती के समीप पल्सर मोटरसाइकिल ने पीछे से स्कूटी को धक्का मार दिया. उसके बाद स्कूटी सड़क पर पलट गई और विजय वर्मा और उनके कर्मचारी सड़क पर गिर गए. उसके बाद अपराधी पहुंचे और फिर हथियार का भय दिखाना शुरू किया. फिर कर्मचारियों के हाथ से चांदी से भरा थैला छीनकर चलते बने. कर्मचारी ने अपराधियों का विरोध भी किया. लेकिन गोली मारने की धमकी पर कर्मचारी वह झुक गया और अपराधियों को अपने मकसद में सफलता मिल गई. घटना की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो